About: USERC
userc

यूसर्क

उत्तराखंड को विज्ञान शिक्षा मे अग्रणी बनाने, वैज्ञानिक व आधुनिक शिक्षा लागू करने, राष्ट्रीय व अन्तर्रा ष्ट्रीय संस्थानों से सामंजस्य बनाकर शोध एवं विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के उददेशय से यूसर्क की स्थापना सन्् 2006 में की गई। यह जवाहर लाल नेहरू सेंटर ऑफ एडवांस सांइटिफिक रिसर्च इन्सटीट्यूट बंगलुरू की तर्ज पर बना है। यूसर्क की सोच है कि राज्य में ऐसा वैज्ञानिक संस्थान तैयार हो, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोध, अध्यापन, प्रशिक्षण और दुर्गम क्षेत्रों तक विज्ञान शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सक्षम हो। साथ ही वह ऐसी संस्थाओं को मदद कर सके जो राज्य मे वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तैयार करनेहेतु प्रतिबद्ध हों।

यूसर्क की गतिविधियां

अपने दूरगामी उद्देश्य को पाने हेतु यूसर्क उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में समुदाय और छात्रों के साथ रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इनमें मुख्य हैं- उत्तराखंड मैंटरशिप कार्यक्रम, ज्ञानकोष पोर्टल, विज्ञान स्टूडियो संचालन, यूसर्क उत्कृष्ट केंद्रों की स्थापना, रोजगार हेतु शिक्षा, बेस लाईन सर्वे, दिव्यांग केंद्र, विज्ञान कोरिडोर की स्थापना, प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, डिजीटल वोलेंटियर कार्यक्रम, साईंस आउटरीच कार्यक्रम, साईंस ऑफ सरवाईल कार्यक्रम, उत्कृष्ट महिला सम्मान, पर्यावरण एवं जैवविविधता संरक्षण कार्यक्रम,इनोवेटिव एंड क्रियेटिव टैलेंट हंट मैन्टरिंग, उत्तराखंड ज्ञान विज्ञान अभियान, यूसर्क व्याख्यान श्रृंखला,विशेष दिवस समारोह, राज्य की नदियों व जलस्त्रोतों का पुर्नजीवन, जूनियर इको टास्क फोर्स गठन, शोध परियोजनाओं का संचालन, लोक परंपराओं में विज्ञान, माधव मैथमैटिक्स प्रतियोगिता, जल स्त्रोतों की वाटर क्वालिटी एटलस, स्मार्ट इको क्लब, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, रचनात्मक गतिविधियों हेतु विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय, प्रकाशन आदि। अपने दूरगामी उद्देश्य को पाने हेतु यूसर्क उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में समुदाय और छात्रों के साथ रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इनमें मुख्य हैं- उत्तराखंड मैंटरशिप कार्यक्रम, ज्ञानकोष पोर्टल, विज्ञान स्टूडियो संचालन, यूसर्क उत्कृष्ट केंद्रों की स्थापना, रोजगार हेतु शिक्षा, बेस लाईन सर्वे, दिव्यांग केंद्र, विज्ञान कोरिडोर की स्थापना, प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, डिजीटल वोलेंटियर कार्यक्रम, साईंस आउटरीच कार्यक्रम, साईंस ऑफ सरवाईल कार्यक्रम, उत्कृष्ट महिला सम्मान, पर्यावरण एवं जैवविविधता संरक्षण कार्यक्रम,इनोवेटिव एंड क्रियेटिव टैलेंट हंट मैन्टरिंग, उत्तराखंड ज्ञान विज्ञान अभियान, यूसर्क व्याख्यान श्रृंखला,विशेष दिवस समारोह, राज्य की नदियों व जलस्त्रोतों का पुर्नजीवन, जूनियर इको टास्क फोर्स गठन, शोध परियोजनाओं का संचालन, लोक परंपराओं में विज्ञान, माधव मैथमैटिक्स प्रतियोगिता, जल स्त्रोतों की वाटर क्वालिटी एटलस, स्मार्ट इको क्लब, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, रचनात्मक गतिविधियों हेतु विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय, प्रकाशन आदि।